नई दिल्ली : मानव चेतना के विकास पर सर्वाधिक बल देने वाले आत्मज्ञानी संत श्री अरबिंदो घोष की 152वीं जयंती के उपलक्ष्य में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (आईआईसी) ‘श्री अरबिंदो: बिगिनिंग ऑफ ए स्पिरिचुअल जर्नी’ नामक फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग करेगा। यह कार्यक्रम आगामी 14 अगस्त को शाम 6:30 बजे सी.डी. देशमुख ऑडिटोरियम में होगा। ‘थिंकिंग ऑफ हिम’ फेम निर्देशक सूरज कुमार इस फिल्म के निर्माता-निदेशक हैं। विक्रांत चौहान ने फिल्म में श्री अरबिंदो की भूमिका निभाई है।
दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर की वेबसाइट मुताबिक, “यह फिल्म 5 मई 1908 को श्री अरबिंदो की गिरफ्तारी के बाद कलकत्ता के अलीपुर जेल में बिताए गए एक साल की घटनाओं पर आधारित है। ब्रिटिश सरकार ने कोलकाता के अलीपुर बम कांड को लेकर उन्हें कानूनी शिकंजे में कसने की पूरी कोशिश की थी। पर सत्य की जीत हुई थी और 6 मई 1909 को उन्हें रिहा कर देना पड़ा था। पटकथा की मांग के अनुरूप इस फिल्म की शूटिंग अलीपुर जेल में की गई।
निर्देशक सूरज कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “श्री अरबिंदो का जीवन आध्यात्मिक जागृति का प्रतीक है, और उनकी यात्रा को स्क्रीन पर लाना सम्मान की बात है। यह फिल्म उनकी परिवर्तनकारी दृष्टि और इसकी कालातीत प्रासंगिकता को श्रद्धांजलि है।”